अचानक पार्क में आ गई 186 किलो सोने से बनी 87 करोड़ की यह क्यूब! उड़े आमजन के होश

By: Ankur Fri, 04 Feb 2022 6:46:33

अचानक पार्क में आ गई 186 किलो सोने से बनी 87 करोड़ की यह क्यूब! उड़े आमजन के होश

कई बार हमारे आसपास ऐसी घटनाएं घटित हो जाती हैं जो लोगों को हैरानी में डालते हुए सोचने पर मजबूर कर देती हैं। ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला अमेरिका के न्यूयॉर्क में जिसने सभी को होश उड़ा दिए। यहां लोग तब हैरान रह गए जब 186 किलो सोने से बनी 87 करोड़ की गोल्ड क्यूब सेंट्रल पार्क में देखने को मिली। वर्तमान में सोने का दाम 1,788 डॉलर (1 लाख 33 हजार रुपये) प्रति औंस है, ऐसे में यदि इस सोने के क्यूब को बिक्री के लिए रखा जाए तो ये 11.7 मिलियन डॉलर (87 करोड़ रुपये से ज्यादा) तक में बिक सकता है। एक सिक्योरिटी टीम भी इस गोल्ड क्यूब की सुरक्षा में तैनात थी।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, इस सोने के क्यूब को 43 वर्षीय जर्मन आर्टिस्ट निकलास कास्टेलो (Niclas Castello) द्वारा बनाया गया, जिन्होंने इसका नाम 'Castello Cube' दिया। निकलास ने इस सोने के क्यूब को बेचने के लिए नहीं बल्कि क्रिप्टोकरेंसी 'Castello Coin' के पेश तथा प्रचार के लिए सार्वजनिक रूप से पार्क में रखा था।

गौरतलब है कि कहा जा रहा है कि 24 कैरेट सोने से बने इस क्यूब का बजन 186 किलो है। इसे कथित रूप से एक खास हस्तनिर्मित भट्ठी का इस्तेमाल करके बनाया गया। इतनी बड़ी मात्रा में सोना पिघलाने के लिए भट्ठी को 2,000 डिग्री फ़ारेनहाइट से ज्यादा तापमान तक गर्म किया गया। आर्टिस्ट निकलास कास्टेलो की टीम ने कहा कि क्यूब को स्विट्जरलैंड के Aarau में एक फाउंड्री में बनाया गया था।

ये भी पढ़े :

# MP News: छेड़खानी के शक में युवक के हाथ-पैर बांधकर सड़क पर घसीटा, बरसाए डंडे

# कोरोना का गंभीर साइड इफेक्ट, शख्स का प्राइवेट पार्ट फटा

# कांग्रेस ने जारी की पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों के 30 नाम की सूची, UP की कमान संभाल रही प्रियंका गांधी भी आएगी

# मध्यप्रदेश में घट रहा कोरोना संक्रमण, 6516 नए केस जबकि हुई 9 मौतें

# दिल्ली: कार चलाते वक्त अब नहीं लगाना होगा मास्क, DDMA की बैठक में लिए गए ये 7 फैसले

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com